शनिवार को राष्ट्रीय जनसेवा समिति, अल्मोड़ा की अध्यक्ष शोभा जोशी, महासचिव प्रकाश रावत एवं गोपाल चम्याल द्वारा पुलिस कार्यालय में कोरोना कोविड-19 की दूसरी लहर मेंपंकज भट्ट, एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की प्रेरणा एवं निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला मुहीम के अन्तर्गत सराहनीय कार्य किये जाने पर एस0एस0पी0 अल्मोड़ा को शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के पुलिस अधि0/कर्मचारियों को अपने ड्यूटी के अतिरिक्त जरूरतमन्दों की हर सम्भव मदद/जीवन रक्षक दवाइयाॅ/खाद्य सामग्री/रक्त दान/कोविड पाॅजेटिव के दाह संस्कार/एकल बुजुर्गो को गोद लेकर इस तरह अनेक सराहनीय कार्य करने वाले कोरोना वाॅरियरों का शाॅल ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय जनसेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी ने जनपद पुलिस के कार्यों की सराहना* करते हुए कहा कि एसएसपी के निर्देशन में कोरोना काल में अल्मोड़ा पुलिस ने खाकी का फर्ज के साथ साथ मानवता का भी फर्ज निभाया है।