देहरादून। राज्य में आज 388 लोग कोरोना संक्रमित हुए, 15 ने संक्रमण से दम तोड़ा। 3242 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 6641 पहुंच गया है।
राज्य में अब तक 335866 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 6878 की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। 15364 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट 94.27 प्रतिशत पहुंच गया है।
हालांकि आज भी सबसे अधिक संक्रमित देहरादून में रहे, लेकिन किसी भी जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा सौ तक नहीं पहुंचा। देहरादून मिले में 94 लोग संक्रमित हुए।










