केदार घाटी में लगातार चरस व नशे के बढ़ते कारोबार के पीछे किसका है खेल
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आखिर केदार घाटी के युवाओं को कोन नशे के लालची कारोबार में बिगाड़ रहा है, इस बात को लेकर लगातार चर्चाये होती रहती हैं, लेकिन असली सचाई सामने नहीं आ पा रही। आखिर खेल बहुत गहरा व लम्बा होने से इंकार नही किया जा सकता है। चरस, भाँग व शराब से जुड़ी खबरे उखीमठ, गुप्तकाशी आदि क्षेत्रों से बार.बार सामने आ रही है। जबकि पुलिस भी कई लोगों को गिरफदार कर चुकी है, फिर भी नशे का कारोबार रुक नहीं रहा। इसके लिए पुलिस व प्रशासन को एक बड़ा अभियान छोड़ना ही होगा, ताकि नशे के बड़े कारोबारी की गर्दन पकड़ी जा सके, ओर युवाओं की बिगड़ती जिन्दगी बचायी जा सके।
वही जनपद पुलिस भी विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु लगातार प्रयासरत है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु न केवल सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, अपितु इस कार्य हेतु जनपदीय एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ;एडीटीएफद्ध को भी लगाया गया है।
आपको बता दे नोडल अधिकारी, एडीटीएफ, सुश्री हर्षवर्धनी सुमन के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की एडीटीएफ टीम द्वारा एक व्यक्ति को लगभग 436 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
बरामद की गयी चरस का अनुमानित मूल्य 45000 रुपये के आसपास है।
अभियुक्त का विवरण
दिनेश भट्ट पुत्र शेर सिंह निवासी रांसी, बौसाल, तहसील ऊखीमठ जिला रुद्रप्रयाग उम्र 35 वर्ष
पुलिस टीम का विवरण’
1. पुलिस उपाधीक्षक सुश्री हर्षवर्धनी सुमन, नोडल, एडीटीएफ रुद्रप्रयाग।
2. निरीक्षक देवेन्द्र सिंह असवाल, प्रभारी एडीटीएफ रुद्रप्रयाग।
3. उपनिरीक्षक विजय प्रताप राही, एडीटीएफ रुद्रप्रयाग।
4. आरक्षी रविंद्र सिंह, एडीटीएफ रुद्रप्रयाग।
5. आरक्षी अंकित कुमार एडीटीएफ रुद्रप्रयाग
6. आरक्षी अभिषेक कुमार, एडीटीएफ रुद्रप्रयाग।
पिछले कुछ वर्षों में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से एन0डी0पी0एस0 के तहत यह सबसे बड़ी बरामदगी है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा एडीटीएफ टीम की सराहना कर नकद पारितोषिक की घोषणा की गई है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।