कमल बिष्ट।
कोटद्वार। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र, पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम डबरा मंझगांव में एक 55 वर्षीय महिला को गुलदार ने निवाला बना लिया।
महिला खेत में काम कर रही थी तभी घात लगाए गुलदार ने हमला कर घसीटते हुए झाड़ी में ले गया। ग्रामीणों ने गुलदार से महिला को छुड़ाने के काफी प्रयास किया गया, लेकिन गुलदार ने महिला को नहीं छोड़ा। इस घटना से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने बताया कि 11.30 बजे के लगभग ग्राम डबरा ब्लॉक पोखड़ा में 55 वर्षीय गोदम्बरी देवी पत्नी ललित प्रसाद सुन्द्रियाल खेत में काम कर रही थी, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ी में ले गया, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गयी।
सूचना पर राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम को भेज दिया गया है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल भेजा गया है, साथ ही वन विभाग को निर्देशित कर दिया गया कि तत्काल प्रभाव से महिला के परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहयोग प्रदान करें। वहीं स्थानीय ग्रामीणों प्रशासन से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।










