उत्तराखंड में एक दिन में 550 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 102264 पहुंच गई है। आज शाम 6:00 बजे प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में 2, चम्पावत में 8, देहरादून में 221, हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 17, ऊधमसिंह नगर में 23 एवं उत्तरकाशी जिले में 9 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
चिंता की बात है कि कोरोना वायरस से दो संक्रमितों की मौत भी हुई है और हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लायी जा रही है। आज 311 केंद्रों पर 42 हजार 129 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। साथ ही अभी तक कुल 128938 लोगों को दूसरी डोज लगी है।