पंच केदार कल्पेश्वर कल्प क्षेत्र की सड़क हेलंग उरगम मोटर मार्ग के किलोमीटर 1 से 5 तक मरम्मत के लिए राज्य सरकार द्वारा 60% धनराशि कार्यदायी संस्था को अवमुक्त कर दिया। सचिव ग्रामीण विकास डॉ बी आर आर सी सी पुरुषोत्तम ने कहा जोशीमठ चमोली पंच केदार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क हेलंग उरगम मोटर मार्ग किलोमीटर १ से ५ तक की दयनीय स्थिति के बारे में आज जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी के द्वारा उत्तराखंड सचिवालय में सचिव ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, डेरी से मिलकर के सड़क की स्थिति के बारे में विस्तार पूर्वक वार्ता की गई।
उन्होंने बताया कि 1करोड 66लाख रुपए की योजना स्वीकृति के बारे में वार्ता की गई उन्होंने बताया कि योजना के 60% धनराशि कार्यदाई संस्था को अवमुक्त कर दी गई है कार्य पूर्ण होने पर बाकी धनराशि जारी कर दी जाएगी। इस इस प्रकरण पर सचिव डॉ बी आर आर सी पुरुषोत्तम को नेगी के द्वारा धन्यवाद किया गया साथ ही सचिव से उन्होंने ने भेंटा चक उरगम भरकी मोटर मार्ग पर दो पुलों के संबंध में असैली गदेरा, गरसा गाड़ पर पुल निर्माण के संबंध में चर्चा की गई। ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया।
उन्होंने मुख्य अभियंता उत्तराखंड पीएमजीएसवाई आरपी सिंह को शीघ्र इस प्रकरण में कार्रवाही करने के आदेश दिए हैं और फोन से वार्ता भी की गयी उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए उधर जिलाधिकारी चमोली डॉ हिमांशु खुराना ने भी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पीएमजीएसवाई पोखरी को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है इसी के साथ ल्यांरी से कल्पेश्वर मोटर मार्ग की भूमि का मुवाजा देने के संबंध में भी मुख्य अभियंता उत्तराखंड से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में शासन स्तर पर वार्ता चल रही है। उरगम ग्रोंथ सेंटर मैं कलेक्शन सेंटर निर्माण के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत करने की मांग नेगी ने भी सचिव से रखी हेलंग उरगम मोटर के ल्यांरी कल्पेश्वर मोटर मार्ग मैं काश्तकारों की भूमि गई है। उन्हें मुआवजा शीघ्र देने शासन से धनराशि मिलेने पर शीघ्र मुवाजा लोगों का मुवाजा भुगतान की कार्रवाही करने की मांग की।