रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अनूप कुमार सोलंकी निवासी भानियावाला ने शनिवार को डोईवाला कोतवाली आकर एक लिखित तहरीर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि गणपति गार्डन के सामने नहर बनाने का काम चल रहा था, जिसमें लोहे की शटरिंग लगी थी, जो कि बीते वृहस्पतिवार को अज्ञात चोरों द्वारा निर्माण कार्य में लगी लोहे की शटरिंग की प्लेटें चोरी कर ली। जिसमें तुरंत मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक टीम गठित की।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं सभी मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही पुराने चोरों से भी पूछताछ की गई। जांच में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि केशवपुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है तथा साहिल नाम का एक व्यक्ति भी उनके साथ शामिल है जो चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ लेजाने की फिराक में था।
पुलिस द्वारा माधुरी छेत्र में चेकिंग शुरू की गई तथा तुरंत कार्रवाई करते माजरी तिराहा से 7 चोरों, 1 पुरुष 6 महिला को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गई शटरिंग सहित गिरफ्तार किया गया। जिसमें साहिल पुत्र हनीफ निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती डोईवाला, इंदु वाइफ ऑफ शिव चंद साहनी केशवपुरी बस्ती, अनीता पत्नी किशोरी साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, भीमा देवी पत्नी नंदू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, मंजू पत्नी राकेश निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, किसनी पत्नी रामशरण निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला, रानी पत्नी बबलू साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला को गिरफ्तार किया। जिसमें लोहे की शटरिंग की सात प्लेटें, एक टाटा ऐस छोटा हाथी की बरामदगी हुई।












