देहरादून। करीब पचास से भी अधिक दिन के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक हजार प्रति दिन से नीचे आया है। राज्य मंे आज 981 लोग संक्रमित हुए। राज्य में आज 36 लोगों की मौत हुई। 2062 लोग संक्रमण से मुक्त हुए, जबकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 27216 पहुंच गई है।
राज्य में अब तक 330475 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 6497 की कोरोना से मौत हो चुकी है। 7982 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी दर 88.05 प्रतिशत पहुंच गई है।
देहरादून में 279 लोग संक्रमित हुए, अल्मोड़ा दूसरे नंबर पर 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113 लोग संक्रमित हुए। अन्य जिलों में सौ से कम लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं टीकाकरण में भी ज्यादा प्रगति होती नहीं दिखाई दी, राज्य में आज भी करीब 15 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ।












