प्रकाश कपरूवाण।
ज्योतिर्मठ (जोशीमठ),19अगस्त।
सीमान्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर कीर्तन भजनों के साथ भब्य झांकी निकाली गई। पूरे नगर की मातृशक्ति ने पारंपरिक परिधानों झांकी मे सम्मलित होकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया था।
विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में नगरवासियों ने भजन-कीर्तन के साथ श्रीकृष्णजन्माष्टमी को मुख्य बाजार मे श्रीकृष्ण की झांकी निकाल कर भव्यरूप से मनाया। श्रीकृष्णजन्माष्टमी के दिन ही संतो की अगुवाई व मार्गदर्शन में संदीपनी आश्रम मुम्बई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गोलवलकर “गुरुजी” की देख-रेख में हिन्दू मान बिन्दुओं व धार्मिक- सांस्कृतिक गतिविधियों के संरक्षण हेतु विश्व हिंदू परिषद की स्थापना की गई थी। यह दिवस विश्व हिंदू परिषद व सम्पूर्ण हिन्दू समाज में आदर्श स्थापित करने के साथ-साथ श्रीकृष्ण भक्ति के लिए सर्वोत्तम दिवस भी है।
भव्य श्रीकृष्ण झांकी ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर मारवाड़ी तिराहा व मुख्य बाजार होते हुए श्रीबद्रीनाथ तिराहे से श्रीनृसिंह मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां पूजा अर्चना व भगवान को भोग प्रसाद अर्पित करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं व भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।
समापन पर मातृशक्ति ने भजन-कीर्तन एवं दांकुड़ी गाकर सभी श्रद्धालुओं व देशवासियों के मंगलमय जीवन की कामनाएं की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चमोली विभाग के प्रचार प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला, जोशीमठ नगर के नगर संघचालक दाताराम मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद चमोली विभाग के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, विभाग मंत्री पवन राठौर, विहिप चमोली जिला अध्यक्ष राकेश मैठाणी, कोषाध्यक्ष हरि प्रसाद ममगाईं, जिलामंत्री प्रदीप फर्स्वाण, जिला संरक्षक शम्भू प्रसाद पंत, नगर अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, नगरमंत्री प्रदीप नवानी, सत्संग प्रमुख श्रीमती देवेश्वरी कपरूवान, दुर्गावाहिनी संयोजिका अनिता पंवार, प्रेमा नेगी, रमा वैष्णव, बसंती देवी सती, राजेश्वरी भट्ट, शांति चौहान, सूरज कपरूवान, स्वामी त्रिदंडी आश्रम,जेपी भट्ट, सेवानिवृत सूबेदार प्रेमानंद भट्ट, आयुष सती, पंकज जैन, मनीष बडोला, सौरभ राणा, ललित थपलियाल,शुभम सकलानी, पंकज बिष्ट, प्रदीप पंवार, नगर पालिका परिषद के सभासद आरती उनियाल, समीर डिमरी, गौरव नंबूरी , पूर्व पालिकाध्यक्ष रोहिणी रावत, ऋषि प्रसाद सती, सुभाष डिमरी, हर्षबर्धन भट्ट, रविंद्र साह, अभिषेक अग्रवाल,भाजपा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया, हरीश सती, टीका प्रसाद नंबूरी व श्रीकृष्ण के रूप में स्वर्णिम पांडेय आदि सैकड़ों लोग जन्मोत्सव झांकी मे शामिल हुए।













