फोटेा-डाॅग स्क्वाॅड सदस्य चोको को विदा करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
आईटीबीपी के डॅाग स्क्वाॅड की अहम सदस्य चोको के सेवानिवृति पर शानदार विदाई दी गई। 11वर्षो की सेवा के बाद चोको सेवानिवृत हुई। आईटीबीपी के प्रथम वाहिनी मे पिछले 11वर्षो से तैनात फीमेल डाॅग चोको की शनिवार को 11वर्षो की सेवा के बाद सेवानिवृति दी गई। अब चोको अपना शेष जीवन पंचकुला स्थित आईटीबीपी के नेशनल ट्रेनिंग सेन्टर फाॅर डाॅग्स मे ब्यतीत होगा। सेवानिवृति के बाद चोको से अब काॅम्बैट सेवाएं नहीं ली जाऐगी और लाइफटाइम हेल्थकेयर व चैबीसों घंण्टे देखभाल जारी रहेगी।
आईटीबीपी के डाॅग स्क्वाॅड दल विभिन्न काम्बैट व रेस्क्यू आपरेशन मे सुरक्षाबलों का साथ देते हुए कई तरह के जानमाल के नुकसान से बचाते है। इनकी स्वामिभक्ति व सेवाभाव के चलते ही इन्है सेवा के उपरान्त पूरी सम्मान के साथ विदा किया जाता है। यहाॅ चोको की सेवानिवृति पर बटालियन के परेड ग्राउन्ड मे ग्रीन कारपेट बिछाकर फूल मालाओ से लाद कर चोको को पूरे सम्मान के साथ शेष जीवन विताने के लिए विदा किया गया। इस दौरान आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमबीर बडी संख्या मे मौजूद रहे।