रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
बीती शुक्रबर की रात के समय रामबाड़ा के पास केदारनाथ यात्रा पर आई मध्य्प्रदेश की महिला यात्री के घोड़े से गिरकर पैर में चोट लग गई।
सूचना मिलते ही डीडीआरएफ भीमबली टीम मौके पर पहुँची, पर चोटिल यात्री को एमआरपी भीमबली लाया गया, यहाँ पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को सोनप्रयाग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
डीडीआरएफ टीम भीमबली द्वारा महिला को स्टेचर से रेसक्यू कर मीठापानी तक पहुंचाया गया। उसके बाद चीरबासा से डीडीआरएफ जंगलचटी टीम द्वारा महिला को एसडीआरएफ सोनप्रयाग को सौपा गया। घायल महिला अनीता शर्मा उम्र 42 वर्ष मध्य्प्रदेश की रहने वाली बताई गई।