प्रकाश कपरूवाण
बद्रीनाथ/जोशीमठ। भू वैकुण्ठ धाम श्री बद्रीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल 40 वर्ष 5 महीनों की लंबी सेवा के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं।
उनके सेवानिवृत्त होने पर बद्री-केदार मंदिर समिति ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें विदाई दी। मंदिर सभागार में आयोजित विदाई समारोह मे अपने संबोधन में आचार्य उनियाल ने कहा कि भगवान बद्रीविशाल की कृपा से ही उन्हें 40 वर्षो की लंबी सेवा का अवसर मिल सका,और उन्हें भगवान के प्रसाद के रूप मे सब कुछ मिला।
आचार्य उनियाल ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वे इस पद पर पहुँचकर भगवान नारायण की2 सेवा कर सकेंगे लेकिन भगवान बद्रीविशाल ने यह अवसर दिया।
उन्होंने मंदिर समिति के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से भगवान बद्रीनाथ व बाबा केदार की पूरे मनोयोग से सेवा करने का आव्हान किया।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने धर्माधिकारी श्री उनियाल द्वारा की गई सेवाओं को प्रेरणा के रूप मे लेते हुए सभी कार्मिकों से श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ की मान प्रतिष्ठा के अनुरूप ब्यवहार करने की अपेक्षा की।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य प्रशासनिकअधिकारी/प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान ने कहा कि धर्माधिकारी आचार्य श्री उनियाल का न केवल धार्मिक क्रियाकलापों बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी सहयोग मिलता रहा है,और मंदिर समिति के प्रति उनका लगाव हमेशा बना रहेगा।
श्री चौहान ने कहा कि श्री उनियाल सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन मन्दिर हिट में उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा रहेगी।विदाई समारोह के मौके पर धर्माधिकारी श्री उनियाल के परिवारजनों के अलावा अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट,श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल,मंदिर समिति सदस्य भाष्कर डिमरी,नगर पंचायत बद्रीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष संतोष तिवाड़ी, संघ के प्रचार मंत्री राजेन्द्र सेमवाल, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत, पूजा प्रभारी केदार रावत,दफेदार कुलानंद पन्त, अतुल डिमरी, अजय सती,अजीत भण्डारी,राजदीप सनवाल, विकास सनवाल, व अनसूया नौटियाल सहित बद्रीनाथ अधिष्ठान के सभी अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल के सेवानिवृत्त होने पर बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
ReplyForward
|