थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना वायरस के पाॅजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्ति के खुले में घूमने पर उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने, 20 मई तक देवाल विकासखंड के सभी गांवों में निशुल्क खाद्यान्न वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
विकासखंड सभागार देवाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र प्रमुख दर्शन दानू ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी के साथ देवाल विकासखंड में भी पाऊं पसार रहा हैं।कई लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद भी वे खुलें आम बाजारोंए गांवों में घूम रहे हैं। जिससे संक्रमण के और भी अधिक फैलने की आशंका बनी हुई है। इसके अलावा क्षेत्र के कई गांवों में तेजी के साथ वायरल फीवर फैलने की भी रिपोर्ट आ रही है।
बैठक में मौजूद थराली के उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि जो भी पाॅजिटिव व्यक्ति बाजारों, गांवों एवं सार्वजनिक स्थानों में घूमता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। जिन गांवों में वायरल फीवर होने की सूचना मिल रही है, उनमें बुधवार से ही मेडिकल टीमें भेजी जाएंगी। बैठक में तैय किया गया कि जो भी लोग बाहरी राज्य से गांवों में आ रहे हैं उन्हें हर हाल में 7 दिनों तक गांव के पंचायत घरों, स्कूलों में क्वारंटीन सेंटर बना कर उसमें रखा जाए। इसके साथ ही सरकार के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा.निर्देशों का हर हाल में पालन करने की बात कही गई। इस बैठक में प्रमुख ने 20 मई तक हर हाल में विकासखंड के सभी गांवों में निशुल्क खाद्यान्न वितरण किए जाने के खाद्यान्न विभाग को निर्देश दिए। इस मौके पर देवाल चौकी इंचार्ज जसपाल गुसाईं, देवाल प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मनोज कुमार, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान जीवन मिश्रा, एडीओ दलेबुरा सहित विकासखंड के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।