प्रकाश कपरूवाण।
देहरादून/जोशीमठ। देश की सीमाओं को सड़क नेटवर्क से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले सीमा सड़क संगठन बीआरओ के 63वें स्थापना दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न साहसिक अभियानों का आयोजन किया जा रहा है।
सूबे के राज्यपाल ले0 जनरल गुरमीत सिंह ने मंगलवार को इन अभियानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन साहसिक अभियानों में पर्वतारोहण, रिवर राफ्टिंग, देहरादून से दिल्ली तक 591 किमी सायक्लोथॉन तथा रुड़की से दिल्ली तक 190 किमी की फिट बीआरओ मैराथन दौड़ का आयोजन भी शामिल है।
इन साहसिक अभियानों मे बीआरओ की 6 महिला प्रतिभागियों सहित कुल 63 कर्मयोगी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस मौके पर राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने बीआरओ के महानिदेशक ले जनरल राजीव चौधरी द्वारा इस प्रकार के साहसिक अभियानों के आयोजन की सराहना करते हुए अभियानों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
राजभवन मे आयोजित कार्यक्रम मे बीआरओ के अनेक उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे।