रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। जनपद रुद्रप्रयाग की विकासखंड जखोली के बांगर पट्टी को जोड़ने वाला प्रमुख मोटर मार्ग मयाली.रणधार.बधाणी जीर्ण शीर्ण होने के कारण सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। हल्की बारिश में ही पूरी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जिस कारण राहगीर ही नहीं आसपास के लोगों को भी बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि धार्मिक एवं पर्यटक स्थल बधाणी ताल भी इस सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है।
यह सड़क मार्ग पहले से ही काफी जर्जर होने के कारण हल्की बारिश होने के बाद सड़क की स्थिति ओर खराब हो गई जो अब वाहन तो दूर पैदल चलने के लायक नहीं रह गई है। विदित हो कि आवागमन की दृष्टि से बांगर पट्टी की 16 ग्राम पंचायतों की आबादी के लिए वर्ष 1984 में निर्मित यह महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है।
बरसिर से आगे सड़क पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो गई है।सड़क पर डामरीकरण के अभाव में गड्ढा होने के कारण पानी इस तरह भर जाता है कि सड़क व गड्ढे का पता ही नहीं चलता है।ऐसे में राहगीर कब दुर्घटना का शिकार हो जाएं कहा नहीं जा सकता।
वही क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बांगर पट्टी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क की खास्ताहालात को देखते हुए कहा कि गत वर्ष इस सड़क मार्ग को हाटमिक्स व बधाणी छेनागाड मिसिंग मोटर मार्ग लिंक करने की मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चिरंजीव प्रसाद सेमवाल ने दस दिनों तक भूख हड़ताल की थीएइस दौरान धरना स्थल पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने मार्च तक मार्ग का डामरीकरण शूरू करने का आश्वासन दे कर हड़ताल खत्म करवायी थीए किन्तु अभी तक हाटमिक्स व मोटर मार्ग को छेनागाड लिंक करने को लेकर विभागीय स्तर पर कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने विभागीय अधिकारियों व शासन प्रशासन से जनहित में मोटर मार्ग का अविलंब हाटमिक्स व मोटर मार्ग को छेनागाड लिंक करने की मांग की है।