
फोटो- रैणी मे नई कटिगं का कार्य शुरू करवाकर लौटते विधायक भटट।
फोटो 02–रैणी मे ग्रामीणों से वार्ता करते विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट द्वारा गौरा देवी के भब्य स्मारक का निर्माण एंव विस्थापन की कार्यवाही त्वरित किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीण सडक का कार्य शुरू कराने पर राजी हुए। अब पाॅच दिनो के अवरूद्ध सडक को नई कटिंग कर तैयार किया जाऐगा।
भारत-तिब्बत सीमा को जोडने वाली जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर रैणी मे पाॅच दिन पूर्व करीब तीस मीटर सडक ध्वस्त हो गई थी। सडक जिस स्थान पर घ्वस्त हुई थी उसके ठीक ऊपर चिपको आंदोलन की प्रेरणता स्व0गौरा देवी को स्मारक, मूर्ति व संग्रहालय विद्यमान है। इस स्थान पर नई कटिंग कर सडक निर्माण के अलावा कोई दूसरा विकल्प नही था। लेकिन रैणी वल्ली के ग्रामीण नई कटिंग के लिए तैयार नही थे। पिछले चार दिनो से लगातार प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का कोशिस कर रहे थे। जो चैथे दिन भी नाकाम ही रही।
बृहस्पतिबार को बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने रैणी पंहुचकर ग्रामीणों से वार्ताएं की, और मुख्य मंत्री से भी संपर्क किया। विधायक भटट ने ग्रामीणो को आश्वास्त करते हुए कहा कि चिपको नेत्री स्व0 गौरा देवी का भब्य स्मारक बनाया जाऐगा। इसके साथ ही सडक कटिंग के दायरे मे जितने भी आवसीय भवन व भूमि आ रही है उनका मुवावजा व विस्थापन की कार्यवाही यथाशीध््रा अमल मे लाई जोएगी। उन्होने यह भी कहाॅ रैणी वल्ली संपूर्ण गाॅव मे हो रहे भूस्खलन को देखते हुए भूगर्भ वेत्ताओ की सर्वेक्षण टीम शीध््रा पंहुच रही है। उनकी रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जा सकेगी। विधायक श्री भटट की ग्रामीणो ेसे वार्ता के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट डा0दीपक सैनी, तहसीलदार चंन्द्रशेखर वशिष्ठ,नायब तहसीलदार प्रदीप नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।