रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए निकली जन जागरूकता रैली
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग को स्वच्छ रखने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के उद्देश्य से नगर पालिका दे द्वारा आर्मी बेंड से मुख्य बाजार होते हुए बेलणी बाजार तक जन जागरूकता रैली निकली गईं,जिसमे स्कूली बच्चो,क्षेत्र की महिलाओ एंव पालिका कर्मचारी व पर्यावरण मित्रो ने लोगो से रुद्रप्रयाग नगर को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करने की अपील करी.
वहीं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार कुरील के नेतृत्व मे स्कूली बच्चो,पालिका कर्मचारीयों,नगर के सामजिक लोगो द्वारा रैली निकाल कर लोगों से शहर, नदी,नालो को स्वच्छ बनाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के स्तेमाल पर पूर्ण रोक लगाने की अपील की गईं.
सामाजिक कार्यकर्त्ता जसपाल भारती ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है,रुद्रप्रयाग शहर बद्रीनाथ -केदारनाथ धाम का मुख्य पड़ाव भी है इसकी स्वच्छता बनाये रखना हम सबका दायित्व है.उन्होंने कहा कि सड़क,नदी,नालो मे अपने घरो की गंदगी ना फेके.
नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने पालिका द्वारा बनाये गये कपड़े के थैले बाँट कर,लोगो से शहर को स्वच्छ बनाये रखने ओर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की अपील की.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल भारती राकेश,मनीष,सुनीता,रश्मि,सहित स्कूली बच्चो,महिलाओ,एंव पालिका कर्मचारीयों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.