रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
एक्सक्लूसिव तस्वीरें …..
रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकास खण्ड के लस्या क्षेत्र में सुबह सुबह हुई भारी बारिश से हेलाऊ गाढ़ ने लिया विकराल रूप, बैनोली गाँव की
सिंचित खेती, फसलें तबाह। बताया जा रहा है कि गाँव के शिव मन्दिर की इस उफानते गदेरे से बहने की सूचना मिल रही है।
देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते हेलाऊ गाढ़ ने लिया विकराल रूप ले लिया है। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि 45 साल पहले भी इसी तरह से हेलाऊ गाढ़ ने मचाई थी तबाही।