फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 78वें दिन भी धरना जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर सीमांतवासियों का धरना 78वें दिवस मे प्रवेश हुआ। बडी संख्या मे लोग धरने मे शामिल हुए।
चारधाम सडक परियोजना के तहत निर्माणाधीन आॅल वैदर रोड का निर्माण जोशीमठ नगर से होते हुए बनाने की मांग को लेकर सीमांत पैनख्ंाडा विकास खंड के लोग लगातार आंदेालनरत है। बीती दो सितबंर से शुरू हुआ आंदेालन अब 78वें दिन मे प्रवेश हो गया। लेकिन सरकारो के द्वारा सीमांत धार्मिक एव पर्यटन नगरी जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने के लिए आज तक की कोई ठोस पहल नही की है। आंदेालनकारियों का मानना है कि जब तक जोशीमठ के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए आॅल वैदर रोड को जोशीमठ से होते हुए निर्मित करने पर सकारात्मक कार्यवाही नही हो जाती तक प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदेालन , धरना/प्रदर्शन जारी रखा जाऐगा।
आंदोलन के 78वें दिवस मीना डिमरी, मालती मावडी, गंगा प्रसाद मंमगाॅई, यशोदा निरजा माई, लक्ष्मी लाल,बदरी प्रसाद बगवाडी, राजेन्द लाल, दिनेश लाल, उमेश लाल साह, अमित सती, रंजना शर्मा, भगवती प्रसाद कपरूवाण ,वक्रम सिंह भुज्वाणं, राजेन्द्र लाल साह, महेन्द्र सिंह रावत,रोहित परमार, समीर डिमरी, अतुल सती, कमल रतूडी, करण सिह, माधव प्रसाद,जय प्रकाश भटट, ललिता देवी,, कुलदीप कठैत सहित अनेक लोग धरने पर बैठे।