फोटो- आल वैदर रोड को लेकर 68वें दिन भी जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर सीमांत वासियों को आंदोलन 68वें दिन भी जारी रहा। बडी संख्या मे लोग धरना/प्रदर्शन मे शामिल हुए।
चारधाम सडक परियोजना के तहत निर्माणाधीन आल वैदर रोड का निर्माण सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी जोशीमठ से हेाते हुए ही किया जाय इसके लिए सीमांत वासी लगातार आंदेालन कर रहे है। बीते दो सितबंर से शुरू हुआ धरना/प्रदर्शन का क्रम निंरतर जारी है। लेाग प्रतिदिन मुख्य चैराहे पर एकत्रित होकर सरकारो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पंहुचकर धरना स्थल पर धरना दे रहे है। धरना/प्रदर्शन मे नगर क्षेत्र जोशीमठ के अलावा पूरे पैनखंडा के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बडी संख्या मे पंहुच रहे है।
धरना/प्रदर्शन के 68वें दिवस नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर, कांग्रेस एससी प्रकेाष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी लाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण,,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हरीश भंडारी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, पालिका सभासद प्रदीप भटट नितिन ब्यास, समीर डिमरी, अमित सती, मनोज रावत,,ब्यापार संघ के महामंत्री जयप्रकाश भटट, भाजपा आईटी सैल के जिला संयोजक कुलदीप कठैत ,यशपाल डंुगरियाल, दिगबंर विष्ट, लक्ष्मण बुटोला,रूकमा देवी, बाली देवी, मालती देवी, प्रमोद विष्ट, कांग्रेस नेता विक्रम भुज्वंाण, संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी सहित अनेक लेाग धरने पर बैठे।