फोटो- भारी बारिश के वावजूद आल वैदर रोड को लेकर प्रदर्शन जारी रहा।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। मूसलाधार वारीश के बावजूद आल वैदर रोड को लेकर धरना/प्रदर्शन 29वें दिवस भी जारी रहा।
आल वैदर रोड का निर्माण आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली जोशीमठ से होते हुए ही हो इसके लिए सीमांतवासियों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। मूसलाधार बारिश, नवरात्रि पर्व व पंचायत चुनावों की व्यस्तता के वावजूद लोग सडको पर उतर कर प्रदर्शन करने को विवश है।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के वैनर तले धरने के 29वें दिन भगवती प्रसाद कपरूवाण, कमल रतूडी, अतुल सती, माधव प्रसाद सेमवाल, रमेश डिमरी’’श्रीराम’’, अमित सती, प्रदीप भटट, सुखदेव विष्ट, मुकेश कुमार,गौरव नंबूरी, गणेश डिमरी, ललिता देवी, रंजना शर्मा, कुलदीप कठैत, देवेश्वरी साह, माधव प्रसाद डिमरी, मालती मावडी, अरूण कुमार साह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।