फोटो- आल वेदर रोड निर्माण की मांग को लेकर 26वें दिन भी जारी रहा धरना ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वेदर रोड को लेकर आंदेालन लगातार जारी। 26वें दिवस व्यापार मडल के पदाधिकारियों के साथ संघर्ष समिति ने भी धरना दिया।
आल वेदर रोड से पूर्ववत जोशीमठ से जोडे रखे जाने की मांग को लेकर यहाॅ आंदोलन लगातार जारी हैं। बीती 2सितबंर से शुरू हुए आंदोलन को अब 25दिन पूरे हो गए हैं। 26वें दिवस ब्यापार मंडल जोशीमठ के साथ ही जोशीमठ बचाओं सघर्ष समिति के सदस्य व पदाधिकारी धरने पर बैठे। इससे पूर्व ब्यापारियों ने जोशीमठ बचाओ ंसघर्ष समिति के वैनर तले मुख्य चैराहे से जुलूस/प्रदर्शन कर सरकारो के खिलाफ जमकर नारेबजी की।
26वें दिन धरने मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, भगवती प्रसाद कपरूवाण, नितेश चैहान,कमल रतूडी, अतुल सती, मुकेश डिमरी, नितिन ब्यास,गौरव नंबूरी, विक्रम भुज्वंाण, हरेन्द्र राणा, जयप्रकाश भटट, सुरेन्द दीक्षित,ललिता देवी, भगवती प्रसाद नंबूरी, रोहित परमार, मालती मावडी, ममता सिंह, रंजना शर्मा, मीना डिमरी, आरती उनियाल, विजया देवी, विपिन लाल साह, केशव प्रसाद मलासी, माधव प्रसाद सेमवाल, देवेश्वरी कपरूवाण सौरभ राणा, विक्की चैधरी, शरद सती, सूरज कपरूवाण , महाबीर विष्ट,प्रदीप पंवार,अरूण कुमार साह, पुष्कर भुज्वांण, पदीप भटट, व कुलदीप कठैत सहित अनेक लोग धरने पर बैठ।