फोटो- सरकारों की सदबुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते आंदेालनकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आल वैदर रोड को लेकर आंदेालकारियों ने सरकारों की सदबुद्धि के लिए धरना स्थल ही बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। शहीद राज्य आंदेालनकारियों को भी श्रृॅद्धाजंलि दी गई।
चारधाम आल वैदर रोड का निर्माण सीमांत धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ से हेाते हुए ही निर्मित किए जाने की मांग को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ के लोग जोशीमठ नगर के अस्तित्व को बचाने के लिए बीती दो सितबंर से आंदेालनरत है। लगातार 68दिनो तक सरकारो के खिलाफ धरना व प्रदर्शन के बाद जब सीमांत की कोई सुध नही ली गई तो आंदोलनकारियों ने 69वें दिवस न केवल धरना दिया ब्लकि धरना स्थल पर ही प्रदेश व केन्द्र सरकार की सदबुद्धि के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। इसके साथ ही धरना स्थल पर राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शहीद राज्य अंादोलनकारियों को श्रृॅद्धाजंलि अर्पित की गई।
सरकारो की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ व धरने मे नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, पूर्व ईओ बीपी कपरूवाण , संघर्ष समिति के प्रवक्ता कमल रतूडी, ब्यापार संघ के महामंत्री जयप्रकाश भटट, पालिका सभासद गौरव नंबूरी, अमित सती,,आरती उनियाल, प्रदीप भटट,नितिन ब्यास, समीर डिमरी, बसपा महिला सैल की जिलाध्यक्ष ममता सिंह, पूर्व सभासद ललिता देवी, मालती मावडी, रंजना शर्मा, सुखदेव विष्ट, कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री विक्रम भुज्वांण , नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, प्रवेश डिमरी, संतोष पवंार, जगदीश प्रसाद सती, पूर्व प्रधान मावबर सिंह रावत, पूर्व सभासद मुकेश कुमार, ओमप्रकाश डोभाल, गणेश डिमरी, कुलदीप कठैत, अभिषेक अग्रवाल, पूरन सिंह भिलगंवाल, व दीपक रावत सहित अनके लोग शामिल हुए ।












