बीट अधिकारियों, रात्रि पैट्रोलिंग पार्टियों की ली क्लास
अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच अचानक सादी वर्दी में बिना किसी पूर्व सूचना के रात्रि एक बजे एसएसपी शहर के मुआयने पर सड़कों निकल पड़े। यह देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। एसएसपी ने अपने औचक निरीक्षण में रात्रि पुलिस पैट्रोलिंग पार्टियों को किया अचानक चैक किया और आवश्यक निर्देश दिए।
दरअसल, रात्रि एक बजे बिना किसी को सूचित किये और बिना ड्राइवर, गनर के साथ अकेले ही रात्रि गश्त पर निकले। उन्होंने पैट्रोलिंग पार्टी, रात्रि गश्त, चीता पार्टियों के अधिकारियोंध्कर्मचारियों की रात्रिगश्त कार्यप्रणाली चैक किया। दो घंटे तक उन्होंने सभी रात्रि गश्त पार्टियों, चीता आदि के अधिकारियों-कर्मचारियों को टैक्सी स्टैंण्ड में एकत्र होने के निर्देश देकर सभी को तमाम दिशा-निर्देश दिये। कहा कि सभी जोनल एवं रात्रि चैंकिंग अधिकारी रात्रि गश्त, चीता पार्टी के सभी अधिकारीध्कर्मचारी का एक रजिस्टर साथ में रखेंगें, जिसमें रात्रि में आने-जाने वालों संदिग्ध व्यक्तियों का विवरण रजिस्टर में अंकित करेंगें। सभी रात्रि चैंकिंग अधिकारी रात्रि में किसी भी एक नियत स्थान पर एक घण्टा आने-जाने वाले वाहनों की सघन चैंकिंग करेंगें। पैदल गश्त पार्टी भी रात्रि में जिनसे भी उनके द्वारा पूछताछ किया गया हो उनका पूर्ण विवरण प्रातः थाने के रजिस्टर में अंकित करवायेंगे। भविष्य में यदि किसी भी बीट में चोरी की घटनायें होती हैं तो रात्रि अधिकारी, बीट, गश्त, चीता तथा सभी सम्बन्धित अधिकारी-कर्मगणों के विरूद्ध चोरी की घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्यवाही की जायेगी।