सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
घोलतीर-कोठगी मोटर पुल निर्माण को लेकर पिछले सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे अंदीप नेगी ने उक्रांद नेताओं के काफी मनाने के बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी।
अंदीप नेगी के गिरते स्वास्थ्य को देखते हुये कल रात बुधबार को प्रशासन ने अंदीप नेगी को जबरन अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया था, लेकिन अंदीप नेगी अनशन तोड़ने को तैयार नहीं थे, अस्पताल में भी उनका अनशन जारी था।
वहीं उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुये आज उक्रांद के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे अनशन तोड़ने का आग्रह किया। काफी समझाने के बाद उन्होंने अनशन तोड़ने की हामी भरी, उक्रांद नेताओं ने उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़ा।
जिला अस्पताल में भर्ती उक्रांद नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अंदीप नेगी विगत 12 नवम्बर से घोलतीर-कोठगी मोटर पुल निर्माण के लिये आमरण अनशन पर बैठे थे। स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ साथ विपक्षी पार्टियों का भी उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिला, मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रशासन ने उनसे कई बार वार्ता की, लेकिन वे मोटर पुल निर्माण के ठोस आश्वासन के बिना मानने को तैयार नहीं हुये। कल देर रात्रि उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मय फोर्स के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे, स्थानीय जनता के भारी विरोध के बाबजूद प्रशासन उन्हें जबरन उठाने में कामयाब रहा। उन्हें रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका अनशन जारी रहा। रात को उनके साथ स्थानीय लोग अस्पताल में भी डटे रहे।
ग्राम प्रधान कोठगी हरेन्द्र नेगी, प्रधान छिनका देवेन्द्र नेगी, उक्रांद के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, उक्रांद नेता मोहित डिमरी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष रावत, कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह नेगी, ज्येष्ठ उप प्रमुख सुभाष नेगी, राकेश कांडारी, चन्द्र मोहन, दिनेश बर्तवाल सहित क्षेत्र की जनता उनके साथ थी।
आज सुबह डाक्टरों की सलाह पर दल के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, जिलाध्यक्ष राजेंद्र नोटियाल, सूरत सिंह झिकंवाण, गजपाल सिंह रावत आदि के मानमनोव्वल के बाद अंदीप नेगी अनशन तोड़ने को मान गये। उन्हें जूस पिलाकर उनका अनशन तोड़वाया गया।
इससे पहले विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत सदस्य सारी सबिता भंडारी ने भी अस्पताल पहुंचकर अंदीप नेगी से मुलाकात कर उनका हाल जाना व अनशन तोड़ने का आग्रह किया। डाक्टरों के मुताबिक अंदीप नेगी के स्वास्थ्य में काफी गिरावट है। इस अवसर पर पंकज भारती, सुमित कठैत, भरत कुमार आदि उपस्थित थे।












