आज दिनांक 29-जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व संयुक्त संघर्ष समिति (पूर्व सैनिक) प्रकोष्ठ के एमo एसo गुसांई के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एम एस गुसांई का सोमवार सायं सैनिक अस्पताल मेँ अन्तिम सांस ली औऱ आज हरिद्वार मेँ उनका अन्तिम संस्कार किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी केप्टन मोहन सिंह रावत ने कहा कि एम एस गुसांई औऱ हम राज्य आन्दोलन के संघर्ष के साथी रहें पहले 32-वर्ष सेना को दिये औऱ फिर पृथक राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी। सलाहकार पृथ्वी सिंह नेगी व हरी सिंह मेहर ने कहा कि वह हमारे क्विजय कालोनी क्षेत्र व आसपास के लोगो को साथ लेकर चलते थे साथ ही संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहें रणजीत सिंह वर्मा ने उन्हें पूर्व सैनिकों को लामबंद करने व आसपास के कार्यालयों की तालाबंदी व चक्का जाम आदि की जिम्मेदारी दी जाती है। वह हर संघर्ष औऱ अभियान मेँ बराबर सहयोग औऱ बल देने वालें एक आंदोलनकारी होने के नाते बखूबी अपनी जिम्मदारी को निभाया औऱ हमेशा सामान्य जीवन जीते थे।
प्रदीप कुकरेती ने बताया कि उम्र के अन्तिम पड़ाव मेँ वह काफी बीमार रहने लगे थे। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उनके आवास पर जाकर उन्हें माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर उन्हें उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी *गौरव सम्मान* का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया था।
महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि अब हमारी औऱ नई पीढ़ी की जिम्मेदारी हैं कि उनके संघर्ष को आगे केसे बढ़ाएं औऱ जन जन तक फेलाने का कार्य करना होगा।
शोक व्यक्त करने वाले हेतु सलाहकार केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पृथ्वी सिंह नेगी , हरी सिंह , गणेश डंगवाल , विपिन नेगी , विजय बलूनी , वेदा कोठारी , प्रेम सिंह नेगी , जबर सिंह पावेल , सुरेश नेगी , बलबीर सिंह , नेगी , धर्मानन्द भट्ट , सुशील विरमानी , नरेश नेगी , मनोज नौटियाल , महेन्द्र सिंह रावत , रघुवीर तोमर , , सुशील चमोली , विनोद असवाल , प्रभात डण्डरियाल , सुरेन्द्र रावत , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , पुष्पलता सिलमाणा , तारा पाण्डे , पुष्पा रावत , नरेन्द्र नौटियाल , नारायण सिंह नेगी , प्रताप सिंह रावत , उपेन्द्र सेमवाल , मोहन सिंह रावत , अरुणा थपलियाल , रामेश्वरी रावत , लक्ष्मी बिष्ट , अनीता रावत , मीरा गुसांई , सुनीता खंडूड़ी , कल्पना सेमवाल , सुबोधिनि भट्ट , संगीता रावत , जयन्ती बलूनी , रामेश्वरी नेगी , सरोज कण्डवाल , शान्ति कैतुरा , सुभागा फर्स्वाण , अनीता रावत , गीता नेगी , यशोदा रावत ,आदि।