रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी द्वारा अपना नामांकन किया गया, जिससे दर्जनों नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंजाबी रसोई ढाबे के बाहर चुनाव की प्रचार सामग्री को अग्नि के हवाले कर दिया।
यूं तो राज्य की सबसे हॉट सीट डोईवाला हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर सियासत के कारण उबाल मार रही है। कांग्रेस में खलबली तो तब मची जब कांग्रेस पार्टी द्वारा आधी रात को युवा व कर्मठ कार्यकर्ता मोहित उनियाल का टिकट काट कर गौरव चौधरी को दिया गया।
कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में डोईवाला विधानसभा से मोहित उनियाल का नाम सामने आने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। मोहित का नाम आते ही उनके समर्थकों द्वारा मिठाई बाटवाकर तथा ढोल नागाडों के साथ अपनी खुशी जाहिर की और उनकी जीत की तैयारी में जुट गए, परन्तु डोईवाला कांग्रेस में माहौल तो बदला जब रातों.रात टिकट में हेर फेर हो गई।
जहां एक ओर नामांकन के अंतिम दिन गौरव चौधरी ने अपना नामांकन किया तो वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के नाराज कार्यकर्ता, मोहित उनियाल के समर्थकों तथा अन्य कांग्रेस समर्थकों द्वारा कांग्रेस पार्टी के गलत फैसले, हरीश रावत एवं प्रीतम सिंह का बहिष्कार किया गया।
कांग्रेस प्रत्याशी गौरव चौधरी ने भाजपा पर तंज कसते हुए उनका धन्यवाद किया, क्योंकि भाजपा के कमजोर प्रत्याशी को डोईवाला विधानसभा में उतारने के कारण कांग्रेस की अब जीत लगभग तय है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि कांग्रेस की इस तरह राजनीतिक चाल से स्थानीय जनता तथा युवा कांग्रेस में गलत फैसले के खिलाफ भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी से जुड़े लोगों और सदैव पार्टी के समर्थन में रहेंगे, परंतु हरीश रावत और प्रीतम सिंह के खिलाफ हमेशा नाराजगी रहेगी, जब भी यह दोनों डोईवाला आएंगे तो इसके खिलाफ काले झंडे दिखाए जाएंगे।












