रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में शुक्रवार को वाणिज्य संकाय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा होना था।
लेकिन क्षेत्रिये विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत और भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्रीय जनता को विकास, उन्नति एवं सरकारी योजनाओं से भी वंचित रखा गया। जब जनता को पता चला कि कार्यक्रम में विधायक समेत भाजपा के कई बड़े जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं तो उन्होंने अपनी खुंदस निकालने और ऐसे भ्रष्टाचारी नेताओं को सबक सिखाने का मन बनाया।
केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की कूट नीतियों के कारण समस्त देश की जनता परेशान है और केवल महंगाई के बोझ तले दबी जा रही है। मंत्री और नेता तो सरकारी खजाने को लूट कर अपनी जेब भर रहे हैं और आप जनता को कंगाल। भाजपा के नेता तो बड़ी.बड़ी गाड़ियों, घरों और महंगे होटलों में चले जाते हैं परंतु आम जनता को तो कभी कबार दिन की रोटी भी नसीब नहीं होती।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को आना था परंतु जनहित और शिक्षा कार्यक्रमों के लिए उन पर समय नहीं था क्योंकि उनको तो चुनावी रैलियों में शामिल होना था।
जब जनता को इस बात का ज्ञात हुआ कि मंत्री जी तो अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त है और उनके लिए प्रदेश की जनता से ज्यादा, छात्र.छात्राओं के भविष्य से ज्यादा उनके लिए भाजपा के कार्यक्रम जरूरी है तो जनता ने भी पूर्ण रूप से कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए सामूहिक बहिष्कार कर दिया।