रिपोर्ट – जसपाल राणा
पौड़ी : पौड़ी में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर अंकिता भंडारी की मां ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को डीएम के माध्यम से पत्र भेजा है इस पत्र में अंकिता की मां ने डीजीसी जितेंद्र रावत के बजाय इस केश की पैरवी अन्य किसी भरोसेमंद क्रिमिनल ऑफेंस के वकील से करवाने की मांग उठाई है। बाद डीजीसी जितेंद्र सिंह रावत को इस केस की पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किए गया है लेकिन अंकिता के परिजन इस केस की पैरवी जितेंद्र रावत के बजाय अन्य वकील से करवाना चाहते हैं ऐसे में मजबूत पैरवी के लिए वकील बदलने की मांग अंकिता की मां ने सीएम धामी से की है वहीं अंकिता की मां ने सीएम को भेजे मांग पत्र में आरोपी पुलकित के पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के दौरान उनका प्रतिनिधि इस दौरान मौजूद रखने की मांग भी की है।