देहरादून। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच की व्यवस्था की जाए। इन पीएचसी और सीएचसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव डा.पंकज कुमार पांडे ने सभी जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, खासकर गांवों में इसका प्रसार बहुत तेज गति से हो रहा है। त्वरित उपचार के लिए जांच सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक हो गया है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से सभी तक जांच सुविधा पहुंचाई जानी आवश्यक है। इस क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने जिले में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में, जहां कोविड की जांच नहीं की जा रही है, वहां वहां रैपिड एंटीजन जांच सुविधा मुहैया करायें।











