कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
पौड़ी गढ़वाल। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह द्वारा कोतवाली लैंसडाउन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् थाना परिसर का विस्तृत भ्रमण कर लम्बित मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए क्रमशः शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष एवं सीसीटीएनएस प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे एवं कम्प्यूटर उपकरण का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन उपकरणों की कार्यशीलता का भी परीक्षण किया गया और अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त उपकरण सदैव क्रियाशील दशा में रखे जतथं तथा किसी भी आपदा व आकस्मिक घटना की सूचना प्राप्त होते ही बिना विलम्ब के घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी रूप से संपादित किया जाए।
इसके अतिरिक्त समस्त कार्मिकों को अनुशासन एवं टर्नआउट को उच्च स्तर पर बनाए रखने, बैरिकों एवं आवासीय परिसरों को स्वच्छ व व्यवस्थित रखने, सरकारी सम्पत्ति के उचित रखरखाव एवं संरक्षण, अभिलेखों को समय-समय पर अद्यावधिक करने एवं उच्चाधिकारियों से जारी निर्गत दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अंत में, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं शासकीय समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई तथा समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक आश्वासन प्रदान किया गया।