मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर सहायक निबंधक हरीशचंद्र खण्डूड़ी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सचिव सहकारिता द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।
सहायक निबंधक पर आरोप है कि उन्होंने जनपद की कई समितियों में नई संविदा नियुक्तियों में अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए की थी।
उन पर यह भी आरोप है कि दक्षिणी सितारगंज समिति में एक टक यूरिया खाद का गबन हुआ। इफको द्वारा एक टक खाद की आपूर्ति की गई। जिसे स्टाक में दर्ज न कर सीधे नकद विक्री की गई। शिकायत के बाद भी जांच नहीं की गई। खटीमा विकासखंड के सचिवों द्वारा इन्हें हटाने की शिकायत की गई, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।