रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग मे केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम ओर सरल बनाने के उद्देश्य से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख शहर अगस्त्यमुनि से बेडूबगड़ तक वाईपास सड़क का निर्माण कार्य ऑल वेदर रोड के अंतर्गत शुरू किया गया था,अगस्त्यमुनि बाजार मे घनी आबादी के कारण यात्रा सीजन मे आय दिन जाम की स्थिति बनीं रहती है.जिसके कारण सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी बड़ी दिक्क़ते सामने आ रही थी,इसके चलते अगस्त्यमुनि बाजार से पहले वाईपास सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू किया था मगर 6 सालों से यह सड़क यातायात हेतु सुचारु नहीं हो पाई.
वहीं आज अगस्त्यमुनि-बेडूबगड़ वाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शत्रुधन नेगी के नेतृत्व मे संघर्ष समिति के सदस्यों एंव व्यापारीयों के शिष्ट मण्डल ने नवनियुक्त जिलाधिकारी सौरभ गहरवार से मुलाक़ात कर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के नाम ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द वाईपास सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की माँग की है,कहा कि यह वाईपास मार्ग बनना अति आवश्यक है.
अगस्त्यमुनि-बेडूबगड़ वाईपास संघर्ष समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी एंव अगस्त्यमुनि के व्यापारीयों का कहना है कि अगस्त्यमुनि से बेडूबगड़ तक ऑल वेदर सड़क निर्माण का 70%कार्य हो चूका है,साथ ही 3.48 किलोमीटर सड़क का भूमि स्वामीयों को मुआवजा भी दिया जा चूका है करोड़ो रुपया खर्च होने के बाद भी विगत 6सालों से वाईपास का कार्य आगे नहीं बढ़ पाया,जिससे स्थानीय आम जनता तथा व्यापारीयों को बड़ी परेशानीयाँ झेलनी पड़ रही है.उन्होंने कहा कि जल्द वाईपास का कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुसांई,पूर्व व्यापार अध्यक्ष मोहन सिंह रौतेला,महामंत्री त्रिभुवन सिंह,सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.










