प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। मौसम विज्ञान विभाग की 3 व 4 फरवरी को बर्फबारी की पूर्व चेतवानी एक बार फिर सही साबित हुई है। बृहस्पतिवार को सुबह से ही निचले इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात शुरू हुआ जो देर सायं तक निरंतर जारी रहा।
ऊंचाई वाले इलाकों के साथ ही जोशीमठ नगर ने भी इस वर्ष पहली बार बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
जोशीमठ नगर ने नरसिंह मंदिर.मारवाड़ी से लेकर सुनील.औली तक पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है। तेज हिमपात के कारण फिसलन से सेलंग से जोशीमठ के बीच कई वाहन फँसे रहे, बीआरओ द्वारा बर्फ में रपटने से इधर उधर लुढ़के वाहनों को डोजर व जेसीबी मशीनों से खींच कर किसी तरह यातायात बहाल किया गया।
जोशीमठ नगर के साथ ही नीती-माणां व उर्गम घाटियों के अलावा हेमकुण्ड साहिब.लोकपाल, फूलों की घाटी, श्री बद्रीनाथ धाम व औली.गौरसों बुग्यालों में 4 से 7 फीट तक बर्फ की मोटी परत जमी है और शुक्रवार को भी बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।












