फोटो– औली मे करीब पाॅच फीट बर्फ मे तिंरगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाते निगम कर्मी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारत-चीन की हिमाच्छादित अग्रिम चैकियों मे हिमबीरों ने तिंरगा फहराकर पराक्रम के राष्ट्रपर्व गणतंत्र दिवस को बडे ही उत्साह के साथ मनाया। निचले इलाको मे भी राष्ट्रध्वज फहराकर लोगो ने 70वाॅ गणतंत्र दिवस मनाया।
भारत के 70वें गणतंत्र दिवस को पूरे देश के साथ सीमावर्ती क्षेत्र मे भी बडे उत्साह के साथ मनाया गया। हाॅलाकि सीमांत क्षेत्र मे इन दिनो स्कूल/कालेजों मे शीतकालीन अवकाश होने के कारण स्कूली कार्यक्रम व प्रभात फेरी तो नही सकी लेकिन राजकीय विभागो व संस्थानों मे उनके मुखिया द्वारा तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया।
भारत-चीन सीमा की हिमाच्छादित अग्रिम चैकियों मे आईटीबीपी के हिमबीरों ने तिंरगा फहराकर बडे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया। आईटीबीपी के आईजी नवीन अरोडा ने औली पंहुचकर पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान के हिमबीरो के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। यहाॅ संस्थान के उप महानिरीक्षक/प्रधानाचार्य जीएस चैहान ने आईजी को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट का सम्मानित किया। जीएमवीएन औली कैपंस मे करीब पाॅच फीट बर्फ मे निगम के प्रबंधक नीरज उनियाल ने ध्वजा रोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के परेड मैदान मे गणतंत्र दिवस पर मुख्य परेड की सलामी आईटीबीपी के आईजी नवीन अरोडा ने ली। इस मौके पर प्रथम वाहिनी के सेनानी विक्रांत थपलियाल व अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी व हिमबीर मौजूद रहे।