फोटो- सरदार पटेल की जयंती मौक पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत औली रोड मे सफाई अभियान चलाते पूर्व सैनिक।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पूर्व सैनिकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर गोष्ठी के साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया।
वीर गौरव सेनानी चमोली की जोशीमठ ईकाई द्वारा यहाॅ लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर्व पर गोष्ठी का आयोजन कर सरदार पटेल द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए किए गए कार्यो को याद किया। पूर्व सैनिक जिला कोर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल की अध्यक्षता मे हुई गोष्ठी मे अनेक वक्ताओ ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी के उपंरात पूर्व सैनिको द्वारा जोशीमठ-औली मोटर मार्ग व आस-पास के क्षेत्रों मे बृहद सफाई अभियान संचालित किया गया। तथा पूर्व सैनिको द्वारा रन फाॅर यूनिटि रेस का आयोजन भी किया गया।
वीर गौरव सेनानियांे की गोष्ठी, स्वच्छता कार्यक्रम मे सेनि कैप्टन मदन सिंह फरस्वांण,सूबेदार प्रेमानंद भटट,सूबेदार नरोत्तम प्रसाद सकलानी, सूबेदार प्रमोद भटट, सूबेदार अब्बल सिंह भंडारी,सूबे0नंदराम सती, चतर ंिसह, हरिबल्लभ, गब्बर सिंह बुटोला, केदार सिह, व सुरेन्द्र सिह नेगी सहित अनके वीर सेनानी मौजूद रहे।
जिला कोर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल के अनुसार सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर सरत चंद्र के मार्ग दर्शन व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बीएस रावत के नेतत्व मे वीर गौरव सैनानियों द्वारा जनपद चमोली के सभी विकास ख्ंाडो मे विगत एक माह से स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने-अपने क्षे. मे स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होने सभी वीर गौरव सेनानियों से पटेल जयंती कार्यक्रम मे भाग लेने पर आभार जताते हुए भविष्य मे राष्ट्रीय पर्वो मे उपस्थिति की निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया।