बद्रीनाथ/ज्योतिर्मठ, 13अगस्त।
श्री बद्रीनाथ धाम महायोजना 2025 के अंतर्गत जिला प्राधिकरण एवं कार्यदायी संस्था के विरोध में श्री बद्रीनाथ धाम मे आंदोलन लगातार जारी है। महिला मंगल दल लाम बगड़ एवं विभिन्न टैक्सी यूनियनों के पदाधिकारियों ने बद्रीनाथ पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।
बुधवार को भी एराइवल प्लाज़ा से साकेत तिराहे तक एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई, साकेत तिराहे पर हुई रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सरकार को अपने 13 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया, वक्ताओं ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों को न माना गया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा जिसकी पूर्ण जिमेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जनाक्रोष रैली को संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मेहता, मनदीप भंडारी, प्रवीण ध्यानी, लामबगड़ टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संजय चौहान, ग्राम प्रधान लामबगड़ मीना चौहान, अध्यक्ष महिला मंगल दल लामबगड़ गीता चौहान, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बलदेव मेहता, बजरंग बली गुफा के संत भैरव नाथ आदि प्रमुख थे। अध्यक्ष राजेश मेहता ने यात्रियों की सीमीत संख्या के प्रावधान को समाप्त करने का आह्वान किया।
पंडा समाज के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने तीर्थ पुरोहित समाज से बद्रीश संघर्ष समिति को समर्थन देने आह्वान किया। संजय चौहान ने लामबगड़ टैक्सी यूनियन की तरफ से बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति को अपना समर्थन प्रकट किया एवं हर संघर्ष में साथ खड़े रहने का वचन दिया। लामबगड़ की 40 सदस्य महिला मंगल दल ने श्री बद्रीनाथ धाम को बचाने के लिए बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति को समर्थन दिया।