प्रकाश कपरुवांण।
जोशीमठ। सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ में लगातार हो रही बारिश व बर्फबारी के बाद पूरा क्षेत्र शीतलहरी की चपेट में है। लेकिन औली पहुंचे पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं।
बीती रात्रि से हो रही बर्फबारी के बाद नीती.माणां व उर्गम घाटियों के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं।ताजे हिमपात के बाद तो श्री बद्रीनाथ धाम का नजारा बेहद मनमोहक दिख रहा है।
विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केंद्र औली पहुंचे पर्यटक जैसे ही कुछ देर के लिए बर्फ का गिरना थमाए कमरों से बाहर निकलकर स्कीइंग स्लोप पर पहुंचकर बर्फ से खेलते दिखे।
इस बीच स्थानीय प्रशासन ने भी औली पहुंचने वाले पर्यटक वाहन बर्फ में ना फंसे इसके लिए जोशीमठ.औली सड़क पर नमक का छिड़काव किया।
जोशीमठ के तहसीलदार प्रदीप नेगी के अनुसार प्रशासन लोनिवि के माध्यम से औली सड़क से बर्फ हटाने व नमक छिड़काव का कार्य समय समय पर कर रहा है ताकि पर्यटक वाहन सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सके।