रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि में लगातार हुई बारिश के कारण सिरोबगड़ के पास बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। मार्ग खोलने के प्रयास सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से जारी है।
सुरक्षा के दृष्टिगत उस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही रोकी गयी है। छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग खांकरा-छांतीखाल-श्रीनगर का प्रयोग करने हेतु बताया जा रहा है।
चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास द्वारा सीमावर्ती पुलिस चौकी कलियासौड़ जनपद पौड़ी से भी निरन्तर समन्वय स्थापित किया जा रहा है।