फोटो–श्री बदरीनाथ व माणा में एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाते मजदूर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ के एसडीमए वैभव गुप्ता ने कहा कि जोशीमठ व बदरीनाथ धाम में अतिक्रमण हटाने का अभियान निंरतर जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हरहाल मे हटाया जाऐगा।
बदरीनाथ धाम व माणा गाॅव मे सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया था। एसडीएम श्री गुप्ता ने एक भेंट मे कहा कि जोशीमठ व बदरीनाथ धाम मे सरकारी भूमि मे किसी भी प्रकार के अतिक्रमणों को हर हाल मे हटाया जाऐगा। इसके अलावा राजस्व उप निरीक्षक पंाडुकेश्वर व जोशीमठ को भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमणों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है। कहा कि अतिक्रमण के कारण तीर्थयात्रियों को हो रही असुविधा का कतई बर्दास्त नही किया जाऐगा। बदरीनाथ धाम का स्वरूप वरकरार रहे इसके लिए हर संभव प्रयास किए जोएगे।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कपाटोदघाटन की तैयारियों से संबधित बैठक मे बदरीनाथ मे हुए अतिक्रमणों पर गहरी नाराजगी जताते हुए तहसील प्रशासन को अतिक्रम चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके क्रम मे तहसील प्रशासन ने बीआरओ के मजदूरो की मदद से बदरीनाथ व माणा मे पक्के अतिक्रमणों को तक ध्वस्त कर दिया था। प्रशासन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बाद अतिक्रमणकारियों के हौसले भी पस्त हुए है। और जोशीमठ व बदरीनाथ मे कई स्थानो पर सरकारी व अन्य विभागो की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों का डर भी उन्है सताने लगा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि तहसील प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निंरतर जारी रहे ताकि भविष्य मे भी कोई अतिक्रमण की हिम्मत नही जुटा सके। स्थानीय प्रशासन से यह भी अपेक्षा है कि जोशीमठ, बदरीनाथ व औली मे जिस प्रयोजन के लिए सरकारी भूमि लीज पर आवंटित की गई है उस भूमि का प्रयोग उसी प्रयोजन के लिए हो रहा या नही! यदि इस प्रकार की सभी मुहिम एक बार कारगर साबित हुई तो निश्चित ही आने वाले समय मे अतिक्रमण पर स्थाई रोक लग सकेगी।