ज्योतिरमठ चमोली कल्प क्षेत्र में इस वर्ष 4 से भी अधिक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ और जोरदार ढंग से क्रिकेट का बुखार लग रहा कई दौर कि टूर्नामेंट चलते रहे जिसमें यूं आर सी वांशा की टीम का जादू चला रहा और कई मेंचो में इन्होंने जीतदर्ज की घाटी में एक लंबे समय से क्रिकेट टूर्नामेंट होते रहे हैं और अभी भी लोगों के अंदर क्रिकेट के प्रति लगातार रुचि बढ़ती जा रही है।उर्गम घाटी जहाँ वर्ष 2024-2025 में भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन लगभग चार अलग अलग स्टेडियम में हुआ जहाँ सबसे पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन यू आर सी क्रिकेट क्लब बांसा के द्वारा पहला ओपन टूर्नामेंट आयोजन 6 नवम्बर से 19 दिसंबर तक किया गया जिसमें लगभग 18 टीमों ने प्रतिभाग किया और यूं आर सी बांसा और रिस्की राइडर ल्यारी थैणा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें रिस्की राइडर ल्यारी थैणा ने फाइनल और 31000₹ की धनराशि व ट्रॉफी अपने नाम किया जहाँ यूं आर सी बांसा उपविजेता रही।
साथ ही साथ 20 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक जाखेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट जखोला के द्वारा क्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नव युवक मंगल दल जखोला के द्वारा किया गया जिसमें लगभग 18 क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया और अंतिम दौर में फाइनल मुकाबला जे सी सी जखोला और यूं आर सी गीरा बांसा के बीच खेला गया जिसमें जे सी सी जखोला ने फाइनल व 21000₹ व ट्रॉफी अपने नाम किया जहाँ यूं आर सी गीरा बांसा उपविजेता रही।
उसके वाद उर्गम घाटी के खूबसूरत स्टेडियम बेनातोली स्टेडियम उर्गम घाटी में स्वo मदन लाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक क्षेत्रीय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें उर्गम घाटी के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 33 क्षेत्रीय टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें से कोबरा बायस देवग्राम और यूं आर सी ओल्ड यंग स्टार बांसा ने सभी टीमों को हारा कर के फाइनल मुकाबला खेला और यूं आरसी ओल्ड यंग स्टार ने 41000₹ की धनराशि व विजेता रही और कोबरा बायस देवग्राम उपविजेता रही!
और अंतिम दौर में मिनी वानखडे स्टेडियम कल्गोठ में के मिनी वानखेड़े स्टेडियम में स्व0 श्रीमती कुशमलता देवी मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 05 जनवरी 2025 से 08 फरवरी 2025 तक किया गया जिसमें लगभग 20 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सोमेश्वर एकादश स्यूँन और यूं आर सी बांसा के बीच शानदार फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें यूं आर सी बांसा ने 51000₹ की धनराशि व ट्रॉफी अपने नाम किया और सोमेश्वर एकादश स्यूँण उपविजेता रही।