रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम की यात्रा आगामी 06 मई से शुरू होने जा रही है। जनपद में यात्रा को सुचारु रूप से चलाने हेतु जनपद पुलिस के स्तर से निरन्तर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।यात्रा के शुरूआती प्वाइंट रुद्रप्रयाग बाजार से ही जनपद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना प्रारम्भ कर दिया है। पूर्व में ही स्थानीय व्यापार मण्डल के साथ हुई गोष्ठी के दौरान कस्बे की यातायात व्यवस्था में दिनांक 01 मई से नये यातायात प्लान को लागू किये जाने पर सहमति बनी थी। इस सम्बन्ध में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा स्थानीय बाजार में आवश्यक अनाउंसमेंट भी किया गया था। परन्तु अधिकांश लोगों द्वारा अपने वाहनों को नो पार्किंग जोन में खड़ा किया गया था, जिनको कि सम्बन्धित व्यक्तियों द्वारा हटाया ही नहीं गया था।
वही आज क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से रुद्रप्रयाग बाजार में अभियान के तहत वाहनों को बाजार से हटवाया गया।साथ ही वाहनों को गुलाबराय मैदान में पार्क कराया गया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ऐसे कुल 18 वाहन जिनके स्वामियों द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली जा रही थीएका चालान भी किया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की स्थानीय जनमानस से अपील है किएइस वर्ष के यात्राकाल में अतिथि देवो भवः की परिकल्पना को साकार करने हेतु जनपद पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।