थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नगर पंचायत थराली के बेतालेशवर महादेब रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला का आयोजन शुरू हो गया हैं। बुधवार की रात्रि लीला के तहत प्रथम दिवस के मौके पर रावण ,कुम्भकर्ण विभीषण की तपस्या एवं भगवान बिष्णु के द्वारा उन्हें बरदान दिए जाने का मंचन किया गया। इसके अलावावरदान मिलने के बाद रावण के द्बारा कैलाश पर्वत पर को शिव की अराधना, रावण को श्राप मिलने, राक्षसों के अत्याचार से परेशान ऋषि मुनी ब्रहमा के शरण में जाने, ब्रहमा जी के द्वारा विष्णु के राम अवतार के रूप में पृथ्वी पर आने का मंचन किया गया।
प्रथम दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम कोडिनेटर दलवीर दानू, भाजपा नेता बलवीर घुनियार ने शिरकत की जबकि आयोजन कमेटी के बेतालेशवर महादेव मंदिर के महंत गंगा सिंह, महेश उनियाल, राकेश जोशी, विनोद चंदोला,प्रेम देवराड़ी, खीमनंद खंडूड़ी, मोहन बहुगुणा, कुंवर सिंह, कृष्णपाल गुसाईं,प्रकाश चंदोला, भगवती प्रसाद आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर रामलीला के रावण के पात्र के रूप में विनोद चंदोला, कुंभकरण लक्ष्मी प्रसा,द विभीषण देवी दत्त, कुणाल चंदोला, विष्णु इंद्र योगेश, आदि पात्रों ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया।










