फोटो-भगवान वासुदेव मंदिर में हुआ दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्टयन मेले का भव्य आयोजन, हेमा नेगी के गीतों पर थिरके दर्शक
देवानंद पंत
रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के बांगर पट्टी के 16 गांवों के आराध्य भगवान वासुदेव मंदिर में दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं पर्टयन बग्वाल मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले के दुसरे दिन लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने अपने गीतों पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं मेले में विधायक भरत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक भरत सिंह चौधरी ने भगवान वासुदेव के परागण में विशाल कला मंच बनाये जाने दो कमरों के निर्माण कार्य और अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य के पूरे होने पर मंदिर समिति को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यहां पर शानदार काम हुआ है। उन्होंने कहा कि बांगर क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से ही विधायक निधि से भगवान वासुदेव मदिंर के लिए 23 लाख की मदद दे सके। जिसमें धार्मिक एवं सांस्कृतिक कला मंच निर्माण लागत 08 लाख व दो कमरों के निर्माण सहित अन्य सौन्दर्यकरण के कार्य लागत 15 लाख की कार्य संपन्न हुआ है। उन्होंने बांगर क्षेत्र की जनता को एक बार फ़िर भरोसा दिलाया कि वे इस क्षेत्र की मुख्य सड़क मयाली.बधाणीताल के डामरीकरण करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 12 करोड़ रूपये की कुल लागत से इस सड़क के जीर्णोधार का काम जल्द शुरू होगा।
मेले में बांगर क्षेत्र सहित कई जगहों से हजारों की सख्यां में लोग पहुंचे थे। मेले में गायिका हेमा करासी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही उन्होंने नर्सिंग जागर सहित कई शानदार प्रस्तुतियों से समा बांधा और झूमते.गाते मेले का शानदार समापन भी करवाया। बता दें कि वासुदेव भगवान श्रीकृष्ण के अवतार हैं और इन्हें क्षेत्र में आराध्य देवता के रुप में माना जाता हैए भगवान वासुदेव के मंदिर में हर साल इस मेले का आयोजन होता है लेकिन इस बार मेले को भव्य रूप आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन भगवान वासुदेव मंदिर में गाजे.बाजे साथ भेलों खेलते हुए सांस्कृतिक नृत्य के साथ बग्वाल खेली गई।