रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद की दोनों विधान सभा सीटों पर तीसरे दिन 07 प्रत्याशियों ने अपने.अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाये। तो 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र लिए गये।
रिटर्निग अधिकारी जीतेंद्र वर्मा ने बताया कि 07 केदारनाथ विधान सभा से कॉग्रेस प्रत्याशी वर्तमान विधायक मनोज रावत, राजाराम सेमवाल भारत की कम्यूनिस्ट माक्र्सवादी पार्टी, गजपाल सिंह रावत, उत्तराखंड क्रांति दल, देवेश नौटियाल निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन कराया गया। तथा दो प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए।
वही 08 विधानसभा सीट रुद्रप्रयाग के रिटर्निंग अधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि आज 03 प्रत्याशियों. भरत सिह चौधरी, वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी, इसके अलावा सुधीर सिंह नेगी निर्दलीय एवं वीरेंद्र प्रताप बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा नामांकन कराया गया। साथ ही 03 उम्मीदवारों द्वारा नाम.निर्देशन पत्र क्रय किए गए जिसमें मातबर सिंह कंडारी निर्दलीय, प्रदीप थपलियाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं जोत सिंह बिष्ट, निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए।
रुद्रप्रयाग सीट से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक भरत सिह चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा पाँच सालो मे किये गये विभिन्न क्षेत्रो मे विकास कार्यो के आधार पर वोट माँगे जायेगे ओर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ हर वर्ग को दिया गया। साथ ही केंद्र मे यश्वशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड के प्रति स्नेह ओर विकास की बड़ी.बड़ी सौगातेंएजनता को हर सम्भव याद दिलाते है, जनता का आशीर्वाद एंव पार्टी कार्यकर्ताओ की मेहनत से दुबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दिन क्षेत्रों में किसी कारणवश कार्य छूट गये होंगे उन्हें पूरा किया जायेगा।