फोटो– भविष्य बदरी मंदिर सुभाॅई।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बहुप्रतीक्षित भविष्य बदरी मोटर मार्ग की निविदाएं प्रकाशित होने पर सुभाॅई-भविष्य बदरी मे खुशी का माहौल। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक ,भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधि सभा तपोवन का आभार जताया। भविष्य बदरी के ग्रामीणों को एक माह का आंदेालन रंग लाया।
सीमावर्ती क्षेत्र के भविष्य बदरी मोटर मार्ग की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। पीएमजीएसवाई के तहत करीब 14किमी0 इस सडक के लिए 8 करोड 64लाख रूपये की धनराशि भी स्वीकृत करते हुए निविदाएं आंमत्रित कर ली गई है। सडक निर्माण की निविदाएं आंमत्रित होने की सूचना मिलते ही सुभाॅई-भविष्य बदरी गाॅव मे खुशी का माहौल बन गया । दरसअल तपोवन-भविष्य बदरी मोटर मार्ग की मांग ग्रामीण आजादी के बाद से ही करते आ रहे थे। और वर्ष 2001-02 मे तत्कालीन सडक परिवहन मंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने तपोवन मे तपोवन-भविष्य बदरी मोटर मार्ग का शिलान्यास भी किया था। और रिंगी तक संडक का निर्माण भी हुआ। लेकिन बाद मे रिंगी से आगे सडक निर्माण की दिशा मे कोई प्रगति नही हो सकी। इसका एक प्रमुख कारण यह भी रहा कि सडकों के कोर नटवर्किग मे भविष्य बदरी को सडक संपर्क मार्ग से जुडा दिखा दिया गया था। इतनी बडी भूल को भी बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने पीएमजीएसवाई की एक समीक्षा बैठक मे पकडी। उसके बाद ही इस दिशा मे कार्यवाही शुरू हुई।
सडक की कार्यवाही देरी को देखते हुए सुभाॅई के ग्रामाीणों ने जोशीमठ तहसील मुख्यालय मे जर्बदस्त प्रदर्शन व धरना कार्यक्रम किया। जिसमे सुभाॅई के अलावा पैनखंडा के अन्य गाॅवों के लोगांे का भी सहयोग मिला। ग्रामीणांे के आंदोलन के दौरान आंदोलन कर रहे प्रतिनिधियों को विधायक महेन्द्र भटट व भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, तथा प्रतिनिधि सभा तपोवन के अध्यक्ष कृष्ण मणी थपलियाल की मौजूदगी मे सूबे की सीएम से वार्ता कराई गई। सीएम के आश्वासन व सीएम के प्रतिनिधि के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष श्री थपलियाल ने धरना स्थल तहसील प्रांगण पंहुचकर धरना इस आश्वासन के साथ समाप्त कराया था कि शीध्र ही सडक निर्माण की दिशा मे ठोस कार्यवाही की जाऐगी। आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों का धरना समाप्त हुआ।
भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल,बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट व प्रतिनिधि सभा तपोवन के अध्यक्ष कृष्ण मणी थपलियाल ने भविष्य बदरी सडक पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के लिए मुख्य मंत्री व केन्द्र सरकार का आभार ब्यक्त किया है। विधायक भटट ने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा मे वर्षो से लंबित सडको की स्वीकृति मिली हैं। निंरतर विकास के कार्य हो रहे हैं। कहा कि भविष्य बदरी मोटर मार्ग को कोर नेटवर्क मे निर्मित दर्शा लिया गया था। लेकिन पहली ही समीक्षा बैठक मे इस पर नजर पडी और तब से ही वे इस दिशा मे प्रयत्नशील थे।
संडक निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंह, पूर्व क्षेंप सदस्य महेन्द्र सिंह, जयदीप खंडेलवाल, कलम ंिसह रावत, सुभाॅई के प्रधान रणजीत आदि ग्रामीणों ने तपावेन-भविष्य बदरी सडक निर्माण की स्वीकृति तथा निविदाएं आमंत्रित किए जाने पर भाजपा विधायक महेन्द्र भटट, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, प्रतिनिधि सभा तपोवन व सभी सहयेागियों का आभार प्रदर्शित किया है।