फोटो-राज्य स्थापना दिवस पर जूनियर हाईस्कूल भेंटा के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सैलानी को सम्मानित करते हुए ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राज्य स्थापना दिवस पर उर्गम घाटी के भेंटा ग्राम पंचायत मे अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। बेहरत शैक्षणिक ब्यवस्था के लिए जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नंद किशोर सैलानी को सम्मानित किया गया।
विगत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत भेंटा व स्वैच्छिक संगठन जनदेश द्वारा जूनियर हाईस्कूल भेटा को प्रांगण मे राज्य स्थापना दिवस के मोके पर अनेक कार्यक्रमो का आयेाजन किया गया। राज्य आंदेालन के दौरान शहीद हुए राज्य आंदेालकारियों को श्रृॅद्धाजंलि अर्पित करने के उपंरात चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेंटर जोशीमठ द्वारा साइबर क्राइम,नशा के खिलाफ, शिक्षा के बुनियादी मुददों व बाल अधिकार विषयों पर चर्चा /परिचर्चा करते हुए नौनिहालो के लिए इन विषयों पर जागरूक किया।
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बेहतर शैक्षणिक ब्यवस्था के लिए जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक नंद किशोर सैलानी को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निर्वतमान प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ,विद्यालय प्रबंध समित के अध्यक्ष अमर सिंह नेगी ,मुकेश ंिसह, सहायक अध्यापक धन सिंह विष्ट, प्राथमिक विद्यालय भेंटा के प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र सुद्रियाल, आंगनवाडी सहायक वंसती देवी, दीपा देवी, कुष्णा देवी, योगम्बंर सिंह, व हेमलता देवी सहित अेनक ग्रामीण मौजूद रहे।












