सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, 2017 में रुद्रप्रयाग विधानसभा की कॉग्रेस प्रत्याशी रही एवं उत्तराखण्ड कॉग्रेस की महामंत्री सुश्री लक्ष्मी राणा का राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप है कि रुद्रप्रयाग जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यहॉ विकास कम और ठेकेदारी ज्यादा पनप रही है, जिससे आम जनमानस परेशानी झेलने को मजबूर है।
पूर्ववर्ती कॉग्रेस सरकार जनपद रुद्रप्रयाग में बड़े.बड़े प्रोजेक्ट स्वीकृत किये, इसमे गढ़वाल मण्डल में पहला सैनिक स्कूल बड़मा दिगधार रुद्रप्रयाग में स्वीकृत करा था, जिसके लिए 10 करोड़ रुपये भी खर्च हुए थे, उस वक्त बीजेपी ने खूब हल्ला मचाकर कहा था कि कांग्रेस ने सैनिक स्कूल पर 10 करोड़ का घोटाला किया, हम आज भाजपा से पूछना चाहते हैं कि आपकी सरकार ने साढ़े चार साल में क्यों जाँच नहीं बिठाई और भ्र्ष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही क्यों नहीं करी।
तो वही कृषि महाविध्यालय, एएनएम.जेएनएम सेंटर, जैसे संस्थान यहॉ पर गोशना हुई, कृषि महा विद्यालय में क्लासें भी शुरू होने लगी थी, मगर 2017 में सरकार बदलते ही ये सारे प्रोजेक्ट बन्द पड़े हैं, आखिर भाजपा ने सिद्ध कर दिया कि वह पहाड़ विरोधी थी और है।
सैनिक स्कूल बड़मा मे कॉग्रेस कार्यकाल मे काम शुरू हुआ था लेकिन बीजेपी सरकार ने साढ़े चार सालों में यहॉ एक भी ईंट नहीं रखी, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने दुबारा यहॉ पर सैनिक स्कूल का शिलान्यास तक किया था, अभी तक सैनिक स्कूल बन जाना चाहिए था।
जो भाजपा मंहगाई के नाम पर 2014 का लोकसभा चुनाव जीती उसी के राज में मंहगाई ने विश्व रिकार्ड बना दिये। डीजल.पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल ने शतक से डब्बल शतक लगा दियेक्या यही अच्छे दिन देखने का नारा दिया था भाजपा ने।
अब जनता इनकी कथनीव करनी को समझ चुकी है 2022 मे जनता एयुवा बेरोजगार, सरकारी कर्मचारी, ठेकेदारी प्रथा मे लगें कर्मी इन्हें सबक सिखायेगी।
इस दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष ईश्वर बिष्ट, नगरपालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, जिला मीडिया प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष रुद्रप्रयाग बंटी जगवाण, सासंद प्रतिनिधि दीपा आर्य, पूर्व जिला पंचयात सदस्य, देवेश्वरी नेगी, सुलोचना देवी, गीता नेगी, हरीश गुसाई, कालीचरण रावत, प्रमोद गुसाई, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।











