दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी रुझान सामने आ चुके हैं। इन रुझानों में एकबार फिर से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती हुई दिख रही है। रुझानों में आम आदमी पार्टी जहां 56 सीटों पर आगे हैं, वहीं बीजेपी 14 सीटों पर आगे चल रही है।
पटपड़गंज विधानसभा सीट पर सबकी नजरें हैं, यहां से डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की किस्मत का फैसला होना है। लेकिन मनीष सिसोदिया बीजेपी उम्मीदवार से पिछड़ गए हैं, वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को भारी मतों से हराया था ।
मनीष सिसोदिया अब 13844 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी 15271 मतों के साथ लीड कर रहे हैं।