रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। जखोली विकास खण्ड के लुठियाग गांव में बीते तीन दिन पहले मिट्टी लेने गई तीन महिलाओं की मिट्टी के टीले मे दबकर दर्दनाक मौत हुई थी।

वही आज इस दर्दनाक घटना पर जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है। आपको बता दे कि लुठियाग गांव की आशा देवी पत्नी दिनेश सिंहएमाला देवी पत्नी दर्शन सिंह व सोना देवी पत्नी पूरण सिंह की गुरुवार दोपहर मिट्टी के टीले के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी थी। रविवार को ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने हादशे में मृत हुई तीनों महिलाओं के घर पहुँच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ढाडस दिया है।
ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने परिजनों से मिलकर कहा है कि शासन स्तर से जो भी मदद सम्भव हो वे हर सम्भव परिजनों की मदद पहुँचाने में सहयोग करेंगे।
साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा उछना मै किशन सिंह रावत, ग्राम सभा उरोली मै कबूतरी देवी व ग्राम सभा ड्यूल मै पारेश्वर प्रसाद उनियाल के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पे जाकर परिजनों को सांत्वना प्रदान कर शोक व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांग्रेस बुद्विजीवी व शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिव सिंह रावत, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सकलानी, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, प्रधान संघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व सु बलवीर चौहान, पूर्व सु महावीर नेगी, युवा कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आयुष सेमवाल, पूर्व क्षेपंस देव सिंह, पूर्व प्रधान परमजीत नेगी आदि उपस्थित थे।











